बहुजन समाज पार्टी से सांसद रितेश पांडे ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया.

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

यूपी बहुजन समाज पार्टी से सांसद रितेश पांडे ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है. उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है.

हालांकि बपसा के 9 विधायक अब भी अन्य दलों के संपर्क में हैं. इसमें से 5 बीजेपी, 2 कांग्रेस और 2 सपा के संपर्क में हैं.

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा झटका बहुजन समाज पार्टी को लगता हुआ दिख रहा है. बसपा के 10 में से 9 सांसद पार्टी से अपना अलग रास्ता अख्तियार कर सकते हैं. इस दौरान अंबेडकरनगर से सांसद रितेश पांडे ने बसपा से इस्तीफा दे दिया है. रितेश पांडे ने एक पत्र लिखकर बसपा की सदस्यता से इस्तीफा दिया. उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर मिलने का समय न देने का आरोप लगाया है.

बहुजन समाज पार्टी के सांसद अब नई राह तलाश रहे हैं. जानकारी के मुताबिक पार्टी के 9 सांसदों में से 5 सांसद भाजपा के संपर्क में हैं. 2 कांग्रेस के जबकि 2 समाजवादी पार्टी के संपर्क में हैं. ऐसे में पार्टी को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लग सकता है. गौरतलब है कि बसपा सांसद अफजल अंसारी को पहले ही समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. अब बसपा के लिए लोकसभा चुनाव की राह कठिन होती नजर आ रही है.

Leave a Comment

  • Digital Griot