बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद!

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं




बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार रात 9 बजकर 7 मिनट पर शीतकाल के लिए विधि विधान के साथ बंद कर दिए गए हैं। हजारों श्रद्धालु दिव्य अनुष्ठान के साक्षी बने।

सेना के भक्तिमय बैंड की धुनों और श्रद्धालुओं की आस्था के सामूहिक जय घोष के बीच शीतकाल के लिए बदरीनाथ मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं। इस दौरान स्थानीय लोक कलाकारों तथा महिला मंगल दल बामणी, पांडुकेश्वर, माणा की महिलाओं ने सामूहिक लोकनृत्य प्र्रस्तुत किए और बदरी विशाल के जागर गाए। वहीं बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने के साथ ही चारधाम

यात्रा-2024 का समापन हो गया है. वहीं इस अवसर पर श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े पुलिस प्रशासन,सेना,आईटीबीपी, एसडीआरएफ सहित सभी विभागों और मंदिर समिति के अधिकारियों कर्मचारियों को यात्रा के सकुशल संपन्न होने पर बधाई व शुभकामनाएं दी है।

Leave a Comment