



उत्तराखंड में बीते कई दिनों से शुष्क मौसम के कारण चटख धूप खिल रही है और वातावरण में नमी कम हो गई है। ऐसे में जंगलों के धधकने का सिलसिला भी तेज हो गया है।
जंगल में आग की घटनाएं बढ़ने के साथ ही उस पर काबू पाना मुश्किल होता जा रहा है।
शनिवार शाम से रविवार शाम तक 24 घंटे के भीतर प्रदेशभर में जंगल की आग की 16 घटनाएं दर्ज की गईं। जबकि, इस दौरान 18 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है। इसके साथ ही इस फायर सीजन में अब तक आग की 93 घटनाएं हो चुकी हैं। जिनमें करीब 94 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है।
बता दें कि शीतकाल में कम वर्षा का प्रभाव अब दिख रहा है। प्रदेश में कम वर्षा और बर्फबारी के कारण भूमि और वातावरण में समय से पहले ही नमी समाप्त हो चुकी है, जिससे जंगलों में आग भड़क रही है।