दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब ईडी ने दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को समन भेजा है.

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का एक्शन लगातार जारी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब ईडी ने दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को समन भेजा है.

उन्हें आज शनिवार (30 मार्च) को ही पूछताछ के लिए बुलाया है.

कैलाश गहलोत पर आबकारी नीति का ड्राफ्ट तैयार करने का आरोप. इसके साथ ही कैलाश गहलोत के घर पर विजय नायर रुकता था. जांच एजेंसी का आरोप है कि आप नेता कैलाश गहलोत भी उस ग्रुप का हिस्सा थे जिसने दिल्ली आबकारी नीति का ड्राफ्ट तैयार किया था और इस साउथ ग्रुप के साथ लीक किया गया. इतना ही नहीं ईडी ने आप नेता पर शराब कारोबारी विजय नायर को अपना सरकारी आवास देने का भी आरोप लगाया है.

Leave a Comment

  • Digital Griot