लखनऊ झुग्गी झोपड़ी में आग लगने के बाद कबाड़ को भी लिया चपेट में, चार गाड़ियां जलकर राख
लखनऊ :राजधानी के बीकेटी थानाक्षेत्र में शनिवार की भोर में एक झुग्गी झोपड़ी में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते आग ने कबाड़ को भी अपने चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने घंटों कड़ी मशक्कत करने के बाद बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि इस दौरान आग की चपेट में आकर चार गाड़ियां जलकर खाक हो गई। Read More…
शनिवार को फायर स्टेशन बीकेटी क्षेत्र के अंतर्गत समय सुबह 2.49 बजे पर कॉलर द्वारा बताया गया की थाना जानकीपुरम के अंतर्गत अटल तिराहे के बगल में मुर्गी मंडी के पास झुग्गी झोपड़ियों में आग लगी हुई है । जानकारी मिलते ही मौके पर फायर स्टेशन बीकेटी इंचार्ज के नेतृत्व में तीन फायर टैंकर ,फायर स्टेशन चौक से एक वाटर वाउजर, तथा फायर स्टेशन इंदिरा नगर से एक फायर टैंकर घटना स्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए अग्निशमन कार्य प्रारंभ कर दिया।
आग झुग्गी झोपड़ियों के अलावा उनके बीच में कबाड़ में रखी हुई चीजों में भी लगी थी तथा उससे सटे हुए चार गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गए।। झुग्गी झोपड़ियां में लगी हुई आग पर तुरंत काबू पा लिया गया किंतु कबाड़ में लगी हुई चीजों को बुझाने में थोड़ा समय लगा बाकी कोई जनहानि नहीं हुई। Read More…
मांगेराम त्यागी ने भरी हुंकार,2 फरवरी को देवबंद में होगा त्यागी महाकुंभ –