आम जनता की आवाज

Search
Close this search box.

गीतांजलि स्टूडियो पहुँची अभिनेत्री सारा खान,लगवाया गोल्ड का नाखून

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा खान ने आज हरिद्वार स्थित गीतांजलि स्टूडियोज में पहुंच कर नेल एक्सटेंशन करवाया। सन्नी मल्होत्रा की ओर से खासतौर से उनके लिए सोने का नाखून उनके नाम के साथ बनवाया गया था जो गीतांजलि स्टूडियोज में लगवाया गया। सारा खान ने गीतांजलि स्टूडियोज में और भी कई ब्यूटी सर्विसेज ली।
सारा खान हरिद्वार रानीपुर मोड़ स्थित गीतांजलि स्टूडियो के मालिक से मिली जहां उन्होंने न सिर्फ स्टूडियो की तारीफ की वहीं नेल एक्सटेंशन करवाया। गीतांजलि स्टूडियोज की ओर से खास तौर से सारा खान के लिए गोल्ड नेल्स तैयार करवाए गए थे जिनमे उनका नाम इंग्रेव करवाया गया। इस मौके पर सारा खान ने गीतांजलि स्टूडियो के पूरे स्टाफ और काम की भी तारीफ की। इस मौके पर सन्नी मल्होत्रा ने बताया कि हाल ही में उनके द्वारा सोने के नाखून लॉन्च किए गए है इनमे अपना नाम लिखवाया जा सकता है। भारत में वे पहले ज्वैलरी डिजाइनर है जिन्होंने इस तरह का कुछ किया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी अपने पर्सनल सोने के नाखून अपने नाम के साथ या बिना नाम का डिज़ाइन बनवाना चाहते है तो यह सुविधा उनके पास दी जा रही है। अट्ठारहा कैरट गोल्ड में यह नाखून डिजाइन करवाए जाते है।
गौरतलब है की गत दिवस सारा खान एक इवेंट कंपनी के अवार्ड फंक्शन के लिए देहरादून पहुंची थी।

Leave a Comment