



सड़कों और फुटपाथों से हटेगा अतिक्रमण, नगर निगम की सख्त कार्रवाई शुरू
देहरादून। सड़कों और फुटपाथों पर अवैध कब्जा करने वालों की अब खैर नहीं। देहरादून नगर निगम ने शहर को पांच जोन में बांटकर अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की योजना बनाई है। नगर आयुक्त नमामि बंसल ने बताया कि फुटपाथों पर रेहड़ी और ठेली लगाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
इसके अलावा, प्रमुख चौकों और सड़कों पर अनधिकृत ढांचे हटाने के लिए इंफोर्समेंट टीम तैनात की जाएगी। सड़क किनारे ठेली-रेहड़ी के कारण बढ़ते एक्सीडेंट के मामलों को देखते हुए निगम वार्डों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाएगा। नगर निगम की टीमें जल्द ही अभियान शुरू कर देंगी, जिससे शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर हो सके।