एक व्यक्ति ने अलकनंदा नदी में लगाई छलांग, SDRF टीम ने बहादुरी से बचाया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रुद्रप्रयाग, 16 मार्च 2025: आज सुबह रुद्रप्रयाग पुल पर एक व्यक्ति के चढ़े होने की सूचना मिलने पर पुलिस लाइन रतूड़ा से एसडीआरएफ को सतर्क किया गया। उप निरीक्षक आशीष डिमरी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।

स्थिति गंभीर होते देर नहीं लगी, जब उक्त व्यक्ति ने अचानक अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी। एसडीआरएफ टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बहादुरी से पानी में उतरकर व्यक्ति तक पहुंच बनाई और उसे घायल अवस्था में सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

रेस्क्यू के बाद घायल को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है। टीम की तेज़ और सूझबूझ भरी कार्रवाई से एक बहुमूल्य जीवन बचाया जा सका।

Leave a Comment

  • Digital Griot