नैनीताल जिले के बेतालघाट में एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 8 लोगों की मौत!

डोईवाला _ हरिद्वार हाई वे पर माजरी चोक में फिर हुआ बड़ा एक्सीडेंड।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नैनीताल जिले के बेतालघाट में एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 8 लोगों की मौत हो गई। वाहन में 10 लोग सवार बताए जा रहे हैं।

नैनीताल जिले में स्थित बेतालघाट विकासखंड के ऊंचाकोट क्षेत्र में देर रात एक दुर्घटना हुई।

वाहन गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें सवार 8 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे में ज्यादातर नेपाली श्रमिक हैं। सड़क दुर्घटना की सूचना पुलिस मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचे।

दुर्गम इलाके में हुए हादसे के बचाव कार्य में पुलिस को काफी मशक्कत उठानी पड़ी। शवों को सड़क तक पहुंचाने में करीब दो घंटे का समय लगा। जिसमें स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की हेल्प की। पुलिस के अनुसार सभी शवों को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकाला गया है। सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्राइवर के साथ 9 नेपाली मजदूर रामनगर के लिए रवाना हुए थे। लेकिन रास्ते में ही ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और वाहन करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। देर रात वाहन गिरने की आवाज सुनकर लोग आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। पुलिस को सूचना दी गई। हादसे में चालक की भी मौत होने की सूचना है।

Leave a Comment