देहरादून स्थित गजियावाला मैं एक नाइट हाउस पार्टी पर छापेमारी कर 57 युवक-युवतियों को किया गिरफ्तार !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

देहरादून स्थित गजियावाला डांडा गांव में देर रात पुलिस और आबकारी विभाग बड़ी कार्रवाई की. जहां अधिकारियों ने एक नाइट हाउस पार्टी पर छापेमारी कर 57 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया.

इस अवैध पार्टी में शराब परोसने के साथ-साथ डांस बार भी चलाया जा रहा था. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब की बोतलें और अन्य संदिग्ध वस्तुएं बरामद की हैं.

एसएसपी को गोपनीय सूचना मिली थी कि गजियावाला डांडा गांव स्थित एक निजी हॉल में अवैध रूप से पार्टी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शराब परोसी जा रही है. सूचना मिलने पर उन्होंने एसआईटी और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद टीम ने देर रात हॉल पर छापा मारा.

छापेमारी के दौरान पुलिस को हॉल में चल रहे अवैध बार और डांस क्लब के बारे में पता चला. मौके पर 40 युवक और 17 युवतियां पार्टी करते हुए पाए गए. इनके अलावा भारी मात्रा में विदेशी शराब की खाली बोतलें और स्टॉक भी बरामद किया गया. मौके पर शराब परोसे जाने और डांस बार संचालित करने का कोई वैध लाइसेंस नहीं मिला.

पुलिस ने इस मामले मुख्य अभियुक्त रजनी केसवाल समेत पांच लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. यह सभी पार्टी के आयोजक और बार संचालक बताए जा रहे हैं. पकड़े गए युवक-युवतियों का चालान कर उन्हें चेतावनी दी गई.

पुलिस ने मौके से बरामद शराब की बोतलें और अन्य सामग्री को जब्त कर लिया है. भवन स्वामी के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की गई है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों की जानकारी जुटाई आगे की जांच शुरू कर दी है.

Leave a Comment