



मोदी सरकार के फैसले का असर दिखने लगा है। गुजरात के मोरबी में रहने वाले 13 पाकिस्तानी शरणार्थियों को भारत की नागरिकता दी गई है। ये वो लोग हैं जो कई साल पहले पाकिस्तान से भारत आकर रहने लगे थे।
आपको बता दें कि कलेक्टर केबी जावेरी और विधायक कांतिभाई अमृतिया की उपस्थिति में पाकिस्तानी शरणार्थियों को भारत की नागरिकता का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
केंद्र सरकार के नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 के कार्यान्वयन को अधिसूचित करने के फैसले से खुश होकर नागपुर में रहने वाले लगभग दो हजार पाकिस्तानी हिंदू भारतीय नागरिकता हासिल करने की तैयारी कर रहे हैं।
पाकिस्तान के ये प्रवासी हिंदू ऑनलाइन आवेदन दाखिल करने की बारीकियों का पता लगा रहे हैं, जिसकी मदद से वे वीजा विस्तार और अन्य कागजी कार्रवाई की परेशानी के बिना भारत में रहने में सक्षम हो जाएंगे।