आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा के लिए पहली बार शीतकालीन हेली सेवा शुरू, नवंबर से मिलेगी सुविधा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

देहरादून: उत्तराखंड सरकार उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा को और सुगम बना रही है। पहली बार शीतकाल में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए हेली सेवा संचालित की जाएगी।

रुद्राक्ष एविएशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नवंबर में एमआई-17 हेलिकॉप्टर से यह सेवा शुरू होगी। हाल ही में राज्य कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि इस फैसले से न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे।

गौरतलब है कि वर्ष 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा की थी, जिसके बाद इस यात्रा को विशेष पहचान मिली। इसके बाद से ही उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने तीर्थयात्रियों के लिए पांच से छह दिन का विशेष यात्रा पैकेज शुरू किया था।

“अब प्रदेश सरकार ने शीतकाल में आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन के लिए हेली सेवा को मंजूरी दे दी है। इससे उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।”

Nation 9 Today
Author: Nation 9 Today

Leave a Comment

  • Digital Griot