लखनऊ में वेस्ट मैनेजमेंट प्रोसेसिंग प्लांट की जल्द होगी शुरुआत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

वेस्ट मैनेजमेंट प्रोसेसिंग प्लांट की जल्द होगी शुरुआत

महापौर की उपस्थिति में भूमि ग्रीन एनर्जी संस्था द्वारा एग्रीमेंट पर हुए हस्ताक्षर

लखनऊ। राजधानी लखनऊ मे नगर निगम द्वारा लेगेसी वेस्ट मैनेजमेंट के उद्देश्य से प्रोसेसिंग प्लांट लगाए जाने के लिए गुरुवार
को भूमि एनर्जी ग्रीन कंपनी ने महापौर के सामने एग्रीमेंट को साइन करते हुए। बैंक गारंटी की रकम 5करोड़31लाख रूपए सौपी गई।इस दौरान भूमिग्रीन एनर्जी के डायरेक्टर विजय तिलेकर आप्टे ने एवं नगर निगम की ओर से अपर नगर आयुक्त डॉ० अरविंद कुमार राव ने एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए।

नगर निगम को इस प्लांट के लिए शासन द्वारा 96.5 करोड़ रूपए का बजट दिया गया है। इसके अतिरिक्त आने वाले खर्चों को नगर निगम अपने संसाधनों से पूर्ण करेगा। इस कार्य को पूर्ण करने के लिए कुल 18माह का समय दिया गया है। इसमें बरसात के समय के समय को भी साथ लिया गया है।

इस अवसर पर महापौर सुषमा खर्कवाल, चार्टेड एकाउंटेंट आशुतोष मित्तल , अपर नगर आयुक्त डॉ० अरविंद कुमार राव , पार्षद मुकेश सिंह मोंटी , भूमिग्रिन के डायरेक्टर विजय तिलेकर मौजूद रहे ।

Leave a Comment