



चमोली के कर्णप्रयाग में विजिलेंस का छापा आबकारी निरीक्षक 30 हजार की घूस लेते हुए गिरफ्तार।
आबकारी निरीक्षक जयवीर सिंह गैरसैंण स्थित शराब की बेनीताल स्थित उपदुकान के निकासी पास के बदले 30 हजार की रिश्वत मांग रहा था।
जिसके बाद शिकायतकर्ता द्वारा उसके किराए के आवास शक्तिनगर में घूस देना तय हुआ
जिसके बाद विजिलेंस में शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आवास में तलाशी जारी है वहीं चल अचल सम्पत्ति की जांच की जा रही है।