उत्तरकाशी: डामटा में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने तीन शव किए बरामद

उत्तरकाशी: डामटा में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने तीन शव किए बरामद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

उत्तरकाशी: डामटा में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने तीन शव किए बरामद

 

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जनपद के डामटा क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सोमवार, 14 अप्रैल 2025 को चामी के पास हुई, जब एक यूटिलिटी वाहन (HP-17G-0319) अनियंत्रित होकर यमुना नदी में जा गिरा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त वाहन विकासनगर से परचून का सामान लेकर पुरोला-मोरी की ओर जा रहा था। डामटा क्षेत्र में चामी के पास वाहन संतुलन खो बैठा और खाई में गिरते हुए नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना पर थाना पुरोला के माध्यम से एसडीआरएफ को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया।

सूचना मिलते ही पोस्ट बड़कोट से उप निरीक्षक नवीन कुमार के नेतृत्व में SDRF टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीम ने तत्परता दिखाते हुए तीनों मृतकों के शवों को स्ट्रेचर की मदद से मुख्य मार्ग तक पहुंचाया और उन्हें जिला पुलिस को सौंपा।

मृतकों की पहचान इस प्रकार की गई है:

1. नौशाद पुत्र नूर मोहम्मद, निवासी जीवनगढ़, थाना विकासनगर, देहरादून।

2. प्रवीण जैन पुत्र चमन लाल, निवासी जीवनगढ़, थाना विकासनगर, देहरादून।

3. अजय शाह पुत्र बरगी नाथ, निवासी चौबेया, थाना सासाराम, जिला रोहतास, बिहार (हाल निवासी जीवनगढ़, विकासनगर, देहरादून)।

 

पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच भी की जा रही है।

 

https://youtu.be/-YY5F58keAc?si=Svr2Geg_O7jdXWt8

Leave a Comment

  • Digital Griot