उत्तराखंड परिवहन की बस अनियंत्रित बड़ा हादसा टला.

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

प्राप्त जानकारी के अनुसार नरकोटा से कुछ पहले
रोडवेज बस UK07PA 2852 अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। सूचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग राजेन्द्र सिंह रौतेला पुलिस फोर्स सहित मौके पर पहुंचे। पूछताछ करने पर सवारियों व बस कंडक्टर से पता चला कि रोडवेज बस द्वाराहाट से देहरादून जा रही थी, जिसमें करीब 30-35 सवारियां बैठी हुई थी मौके पर सवारियों को सुरक्षित निकलवा कर अन्य वाहनों से यथा स्थान भेजा जा रहा है। कुछ सवारियों को हल्की-फुल्की चोट आई हैं, गंभीर दशा में कोई व्यक्ति नहीं है। चोटिल व्यक्तियों को 108 तथा प्राइवेट वाहनों से अस्पताल भिजवाया गया है।

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot