यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने जारी किया सीएम हेल्पलाइन नंबर!

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं



यूपी सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से सीएम हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. कोई भी उत्तर प्रदेश में 1076 नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है. सरकार की ओर से इस पर एक्शन लिया जाएगा

भारत के हर राज्य में नागरिकों के लिए राज्य सरकारें एक कंप्लेंट पोर्टल जारी करती हैं. जिस पर शिकायत की जा सकती है. यूपी सरकार की तरफ से भी अपने राज्य के नागरिकों को यह सुविधा दी  है.

इसके अलावा बाकी कई राज्यों की तरह यूपी में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. इस नंबर पर कॉल करके यूपी के लोग अपनी शिकायत सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचा सकते हैं.

बता दें यूपी सीएम हेल्पलाइन नंबर 1076 के अलावा हो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक शिकायत सीधे जा सकती है इसके लिए उनका नंबर 9454404444 जारी किया गया है. कोई भी इस नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत या सुझाव सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक भेज सकता है.

सीएम योगी ने इस बारे में कहा है की शिकायत दर्ज होने के तीन से चार दिनों के भीतर कार्रवाई की जाएगी. अगर शिकायत का निवारण नहीं होता तो फिर संबंधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Comment

  • Digital Griot