उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से कल, 22 फरवरी से यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू की गई. पहले दिन परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया. बोर्ड परीक्षा वॉयस रिकॉर्डर से लैस सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में 8,265 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
साथ ही जेल में निरूद्ध अभ्यर्थियों के लिए बनाए गए 8 जेल केंद्रों पर परीक्षा का पहला दिन सकुशल संपन्न हुआ. वहीं एग्जाम में सख्ती के कारण पहले ही दिन 3 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ दी.
बता दें कि पहली पाली में कक्षा 10वीं के हिंदी और प्रारंभिक हिंदी का पेपर हुआ और 12वीं सैन्य विज्ञान की परीक्षा हुई. वहीं दूसरी पाली में कक्षा 10वीं वाणिज्य और कक्षा 12 के लिए हिंदी, सामान्य हिंदी का पेपर आयोजित किया गया था.बोर्ड के अनुसार पहली पाली में पंजीकृत 29,43,786 छात्रों में से 2,03,299 अनुपस्थित रहे और दूसरी पाली की परीक्षा में पंजीकृत कुल 24,67,715 उम्मीदवारों में से 1,30,242 अनुपस्थित रहे. कुल मिलाकर दोनों पालियों की परीक्षा में कुल 3,33,541 स्टूडेंट्स अनुपस्थित रहे.