देहरादून पासपोर्ट कार्यालय की अनूठी पहल, अब मोबाइल वैन से बनेंगे पासपोर्ट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

देहरादून। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, देहरादून ने प्रदेशवासियों के लिए पासपोर्ट बनवाने की सुविधा को आसान बनाने के उद्देश्य से मोबाइल वैन कैंप की शुरुआत की है। अब तक पांच कैंप आयोजित कर 600 से अधिक पासपोर्ट जारी किए जा चुके हैं। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने बताया कि इस पहल के जरिए दूर-दराज के क्षेत्रों में भी पासपोर्ट बनवाना आसान हुआ है।

विजय शंकर पांडेय ने जानकारी दी कि अब अगला पासपोर्ट कैंप रुद्रप्रयाग जनपद के अगस्त्यमुनि स्थित क्रीड़ा भवन में 19 मार्च से लगाया जाएगा, जो तीन दिन तक चलेगा। इस कैंप में नये और पुनर्निगमन (री-इश्यू) श्रेणी के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन के लिए इच्छुक आवेदकों को पासपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट से पहले अपॉइंटमेंट लेना अनिवार्य होगा। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि कैंप में सिर्फ इन्हीं श्रेणियों के आवेदन स्वीकार होंगे।

यह मोबाइल वैन कैंप योजना उन लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है, जो मुख्य शहरों से दूर रहते हैं और पासपोर्ट बनवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने में असमर्थ हैं।

विजय शंकर पांडे क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी देहरादून

Leave a Comment

  • Digital Griot