दसवीं में फेल की अफवाहों पर भड़के चाचा, वैभव सूर्यवंशी अगले साल देंगे बोर्ड परीक्षा”

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


आईपीएल में महज 14 साल की उम्र में धमाकेदार डेब्यू कर इतिहास रचने वाले वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी बैटिंग नहीं, बल्कि बोर्ड परीक्षा को लेकर उड़ी अफवाहें हैं। सोशल मीडिया और कुछ मीडिया चैनलों में यह खबर तेजी से फैली कि वैभव सूर्यवंशी इस बार सीबीएसई की 10वीं बोर्ड परीक्षा में फेल हो गए हैं।

हालांकि, इस खबर को पूरी तरह खारिज करते हुए वैभव के चाचा राजीव सूर्यवंशी और स्कूल के डायरेक्टर ने स्पष्ट कर दिया है कि यह सिर्फ एक झूठी और मनगढ़ंत अफवाह है। स्कूल डायरेक्टर के अनुसार, वैभव इस वर्ष 10वीं परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए थे। उनकी बोर्ड परीक्षा साल 2026 में प्रस्तावित है।

जब लोकल 18 न्यूज़ टीम ने राजीव सूर्यवंशी से इस बारे में बात की, तो उन्होंने कहा,
“जिसे जो मन में आता है, वही न्यूज़ चला देते हैं। मैं किस-किस को सफाई देता फिरूं? कोई कहता है कि वैभव ने हीरोइन से शादी कर ली, तो कोई कहता है कि उसे प्रपोज किया गया।”

उन्होंने यह भी साफ किया कि वैभव फिलहाल क्रिकेट और पढ़ाई दोनों को संतुलित तरीके से मैनेज कर रहे हैं, और मीडिया को जिम्मेदारी से रिपोर्टिंग करनी चाहिए।

वैभव सूर्यवंशी को लेकर उड़ रही अफवाहों का कोई ठोस आधार नहीं है। उनके परिवार और स्कूल प्रशासन की ओर से जारी स्पष्टीकरण से साफ हो गया है कि वह अगले साल बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। फिलहाल वैभव का फोकस क्रिकेट पर है, और उनके प्रशंसकों को इन अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं।

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot