उर्गम घाटी में दर्दनाक हादसा — टाटा सूमो 100 मीटर खाई में गिरी, SDRF ने 3 घायलों को बचाया, 2 की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं



चमोली (उर्गम घाटी) – उर्गम घाटी में आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहाँ एक टाटा सूमो (UK11TA-1685) अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही SDRF पोस्ट जोशीमठ की टीम, सब इंस्पेक्टर देवीदत्त बर्थवाल के नेतृत्व में तुरंत मौके के लिए रवाना हुई।

कठिन और संकरे पर्वतीय मार्ग पर पहुँचकर SDRF टीम ने तेजी से राहत और बचाव अभियान शुरू किया। टीम खाई में उतरकर वाहन में सवार व्यक्तियों को खोजने में जुट गई।


टीम ने 03 घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया।

02 व्यक्तियों के शवों को बरामद कर सड़क मार्ग तक लाया गया और जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

DCR चमोली के अनुसार वाहन में कुल 05 लोग सवार थे।


घायल व्यक्तियों के नाम:

1. कमलेश (25 वर्ष), निवासी ग्राम पल्ला – वाहन चालक


2. मिलन, निवासी ग्राम सलुड


3. पूरन सिंह (55 वर्ष), निवासी ग्राम सलुड



मृतक व्यक्तियों के नाम:

1. कन्हैया (20 वर्ष), निवासी ग्राम सलुड


2. ध्रुव (19 वर्ष), निवासी ग्राम सलुड



SDRF की त्वरित कार्रवाई से तीन लोगों की जान बचाई जा सकी, लेकिन दो युवकों की मौत ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है।

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot