विकास नगर क्षेत्र में 03 हथियारबंद बदमाशों ने ज्वेलर्स की दुकान में किया लूट का प्रयास

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

विकास नगर क्षेत्र में 03 हथियारबंद बदमाशों ने ज्वेलर्स की दुकान में लूट का प्रयास किया गया, जिनमें से 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष 02 अभियुक्तों की तलाश हेतु जनपद के सभी नाकों/ बैरियरो पर सघन चेकिंग की जा रही है।

*सभी नाके चेकपोस्ट सील*
*सहारनपुर के बड़े बदमाश होने की सूचना प्राप्त होने पर ssp ने* *टीम को लगाया घेराबंदी में*, *खुद मौके पर रवाना*

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून स्वयं घटना स्थल को रवाना हो गए है। साथ ही सभी थाना प्रभारियो को अपने अपने थाना क्षेत्र में संधिक्तो की तलाश व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभावी चेकिंग के निर्देश दिए गए है।

साथ ही स्पष्ट किया कि इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए यदि चेकिंग के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही सामने आती है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी|

Nation 9 Today
Author: Nation 9 Today

Leave a Comment

  • Digital Griot