



विश्वप्रसिद्ध श्री चार धाम यात्रा को लेकर प्रशासन ने इस बार यात्रा को और भी सुचारू एवं व्यवस्थित बनाने की तैयारियां तेज़ कर दी हैं। चार धाम यात्रा के नोडल अधिकारी राजीव स्वरूप ने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं को पार्किंग की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
राजीव स्वरूप ने जानकारी देते हुए बताया कि मुनि की रेती से लेकर यात्रा मार्ग पर स्थित गांवों और छोटे कस्बों तक, सभी जगह समुचित पार्किंग की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालु बीच पड़ावों पर आराम से रुक सकें और अपनी गाड़ियों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़ा कर सकें। इससे यात्रा मार्ग पर जाम की स्थिति से बचा जा सके
आपको बता दें कि आगामी 30 अप्रैल से श्री चार धाम यात्रा की विधिवत शुरुआत होने जा रही है और यात्रा से पहले ही अब तक 12 लाख से अधिक श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा चुके हैं, जिससे इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।