श्रीगुरु राम राय यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम के बीच एमओयू साइन, अनुसंधान और प्रशिक्षण में होगा सहयोग!

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी (SGRRU) और यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (UPES) के बीच आज एक महत्वपूर्ण साझेदारी समझौता (MoU) साइन हुआ। यह एमओयू कम्प्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी, अनुसंधान, योगिक साइंस, ट्रेनिंग और प्लेसमेंट के क्षेत्रों में दोनों संस्थानों को मिलकर कार्य करने का अवसर देगा।

इस समझौते पर SGRR यूनिवर्सिटी की ओर से कुलसचिव डॉ. लोकेश गंभीर और UPES की ओर से कुलसचिव मनीष मदान ने हस्ताक्षर किए।

इस अवसर पर SGRRU के माननीय प्रेसिडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज और UPES के प्रेसिडेंट डॉ. सुनील राय ने दोनों संस्थानों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

SGRRU की कुलपति डॉ. कुमुद सकलानी ने कहा कि इस एमओयू से दोनों विश्वविद्यालयों के छात्र, शोधार्थी और फैकल्टी को लाभ मिलेगा। इससे अनुसंधान कार्यक्रमों को एक नई दिशा मिलेगी और परस्पर सहयोग की भावना विकसित होगी।

UPES के कुलपति डॉ. राम के शर्मा ने बताया कि इस साझेदारी के अंतर्गत दोनों संस्थानों के रिसर्च स्कॉलर्स को संयुक्त रूप से कार्य करने का अवसर मिलेगा, जिससे भारत और विदेश में तकनीकी क्षेत्रों में हो रहे शोध में नए आयाम जुड़ेंगे।

इस अवसर पर एसजीआरआर एजुकेशन मिशन के मुख्य सलाहकार विपिन घिल्डियाल, इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन सेंटर के डायरेक्टर प्रो. द्वारिका मैठाणी, डाॅ. सुरेंद्र रयाल समेत कई वरिष्ठ शिक्षाविद एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

यह एमओयू शिक्षा और शोध के क्षेत्र में उत्तराखंड को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot