फिर अनियंत्रित डंफर टोल प्लाजा पर टकराया बाल बाल बचे लोग !!

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मंगलवार को देहरादून की ओर से आ रहा एक डंपर अचानक अनियंत्रित हो गया। डंपर चालक ने समझदारी दिखाते हुए टोल प्लाजा से पहले पत्थर के बने बेरीकेडिंग पर टक्कर मार दी ।

जिससे बड़ा हादसा बच गया मंगलवार की सुबह खनन सामग्री से भरा एक डंफर देहरादून से डोईवाला की ओर आ रहा था मढ़ीमाई  मंदिर से थोड़ा नीचे आकर अचानक डंफर के ब्रेक फेल हो गए चालक ने समझदारी दिखाते हुए सीधा टोल प्लाजा की किसी भी लेन में ना ले जाकर पत्थर के बैरिकैडिंग से टक्कर मार दी जिससे ट्रक जहां का तहां रुक गया। मामले में कोई हताहत नहीं हुआ है मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया बाद में ट्रक को हटवा कर व्यवस्था को दुरुस्त किया गया

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot