संवरेगी जानकीपुरम की गलियां, विधायक ने किया कई सड़कों का शिलान्यास

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं



संवरेगी जानकीपुरम की गलियां, विधायक ने किया कई सड़कों का शिलान्यास

घर घर पहुंची विकास की रोशनी : डा. नीरज बोरा

लखनऊ। जानकीपुरम की विभिन्न गलियों को संवारने का काम शुरु हो गया है। शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा की उपस्थिति में कई सड़कों का शिलापूजन व नारियल फोड़कर कार्यारंभ किया गया।

विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि डबल इंजन सरकार का मुख्य एजेण्डा विकसित भारत है। देश और प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। विकास की रोशनी घर घर पहुंचाने के लिए हम सभी कृत संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकताओं में है। इस दिशा में निरन्तर काम हो रहा है और आगे भी होता रहेगा। शुक्रवार को जिन विकास कार्यों का शिलान्यास हुआ, उनमें जानकीपुरम द्वितीय वार्ड के जानकीपुरम गार्डेन में कैपिटल कान्वेंट के पास ट्रांसफार्मर से सुशील सिंह के घर होते हुये नहर रोड तक इण्टरलाकिंग सड़क व नाली, जानकीपुरम् गार्डेन मे संतोष जनरल स्टोर से जानकीपुरम् सेक्टर जे मुख्य मार्ग तक इण्टरलाकिंग सड़क व नाली, जानकीपुरम् गार्डेन मडियांव गांव में अवधेश रावत के मकान से विजय रावत के मकान तक सड़क व नाली, मडियांव गांव में ही राकेश रावत के मकान से राहुल रावत के मकान तक एवं रमेश रावत के मकान से रामचरन रावत के मकान तक इण्टरलाकिंग सड़क व नाली, छुइयापुरवा गांव में रंजीत के मकान से मोनेश्वर के मकान, बराती लाल के मकान से मन्दिर होते हुए समीर वर्मा के मकान तक एवं राजकुमार के मकान से मुकेश के मकान तक इण्टरलाकिंग सड़क व नाली, जानकीपरम् प्रथम वार्ड अन्तर्गत साठ फीटा रोड अभिषेकपुरम में आर.के.गारमेन्ट्स से राम किशोर इण्टर कालेज तक इण्टरलाकिंग सड़क एवं नाली, जानकीपुरम् तृतीय वार्ड अन्तर्गत साठ फीट रोड के पास सुल्तानपुर गांव में ओमप्रकाश के मकान से उदयराज गौतम के मकान तक इण्टरलाकिंग सड़क एवं नाली निर्माण कार्य शामिल हैं।

इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश पांडेय, नगर कार्यसमिति सदस्य सतीश वर्मा, पार्षद दीपक लोधी, पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार मौर्य, सौरभ तिवारी, संजय तिवारी, राकेश सिंह, सौरभ त्रिवेदी, मयंक मिश्रा, अरविन्द राजपूत, शशि वर्मा, समीर वर्मा, दिव्यांशी शुक्ला, हरीश दीक्षित, गोविन्द शुक्ल, सुशील सिंह, देवशरण वर्मा, एस.एस.ओझा, रामनिवास त्रिपाठी, एच.एन.पाण्डेय, के.डी.लाल, सर्वेश सिंह सहित क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

  • Digital Griot