विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के लिए आज से ऑनलाइन रजिस्टे्रशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है.

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के लिए मंडे से ऑनलाइन रजिस्टे्रशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. सुबह 7 बजे से वेबसाइट, एप, व्हाट्सएप व टोल फ्री नंबर के माध्यम से यात्री रजिस्टे्रशन कर सकेंगे. इसके अलावा पंजीकरण संबंधित किसी भी जानकारी के लिए उत्तराखंड पयर्टन विकास परिषद में सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक कॉल सेंटर का संचालन होगा. खास बात यह है कि इस वर्ष किसी भी धाम के लिए यात्रियों की संख्या सीमित करने का प्रावधान फिलहाल नहीं रखा गया है।

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 10 मई से शुरु होने जा रही है. बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति और गंगोत्री व यमुनोत्री धामों की समितियों से पत्र मिलने के बाद उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने 15 अप्रैल सुबह सात बजे से यात्रा के लिए आनलाइन रजिस्टे्रशन शुरु कर दिए हैं. इच्छुक यात्री वेबसाइट, एप, टोल फ्री नंबर और व्हाट््सएप के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं. वहीं, ऋषिकेश चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में भी पंजीकरण के लिए आठ काउंटर बनाए गए हैं, हालांकि इन्हें शुरु करने की तिथि अभी घोषित नहीं हुई है. इसके लिए सभी तैयारियों पूरी कर ली गई हैं.

Leave a Comment