हिमाचल प्रदेश कांग्रेस में जारी विवाद खत्म होता दिख रहा है. कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है.

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस में जारी विवाद खत्म होता दिख रहा है. कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है.

इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार की सुबह मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकर गिर जाएगी. हालांकि पार्टी की तरफ से डैमेज कंट्रोल के प्रयास के बाद बुधवार की शाम विक्रमादित्य सिंह ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया.

सुखविंदर सिंह सुक्खू से नाराज पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपना इस्तीफा वापस लेने के बाद कहा कि चार राज्यों के पूर्व मुख्यमंत्री जोऑब्जर्वर लगाए गए थे. उनसे चर्चा के बाद मैंने इस्तीफे का निर्णय वापस लिया है और कहा कि सरकार को कोई खतरा नही है हमारे पास बहुमत है. और मैं पार्टी का सिपाही हूं हाईकमान का जो भी आदेश होगा उसे मैं मानता हूं.

Leave a Comment

  • Digital Griot