रजत से स्वर्ण की ओर” कार्यक्रम का भव्य समापन, सीएम धामी ने दिए आत्मनिर्भर उत्तराखंड के संकल्प के संदेश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित “रजत से स्वर्ण की ओर” कार्यक्रम के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर प्रदेशभर से आए छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य स्थापना की रजत जयंती को मनाने के साथ अब उत्तराखंड को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दिशा में कदम बढ़ाने का समय है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर प्रदेश का हर नागरिक पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने क्षेत्र में योगदान दे, तो उत्तराखंड को विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बेरोजगारी दर को घटाकर रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत तक लाया गया है, जो कि राष्ट्रीय औसत से भी बेहतर है।

सीएम धामी ने सरकार की ‘एक जनपद, दो उत्पाद’ योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इससे स्थानीय लोगों को आजीविका के नए अवसर मिल रहे हैं। वहीं, ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ ब्रांड के माध्यम से प्रदेश के पारंपरिक उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में उल्लेखनीय काम हुआ है।

मुख्यमंत्री ने ‘स्टेट मिलेट मिशन’, ‘फार्म मशीनरी बैंक’, ‘एप्पल मिशन’, ‘नई पर्यटन नीति’, ‘नई फिल्म नीति’, ‘होम स्टे’, ‘वेड इन उत्तराखंड’ और ‘सौर स्वरोजगार योजना’ जैसे कार्यक्रमों की भी सराहना करते हुए कहा कि इन सभी पहलों से राज्य की लोकल इकोनॉमी को मजबूती मिल रही है।

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot