उड़न दस्ते ने ढालीपुर(विकासनगर) क्षेत्र से चेकिंग के दौरान एक कार से सात लाख रुपये की नकदी बरामद की।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस-प्रशासन मुस्तैद है। जगह-जगह चेकिंग की जा रही है। बृहस्पतिवार को उड़न दस्ते ने ढालीपुर क्षेत्र (विकासनगर)से चेकिंग के दौरान एक कार से सात लाख रुपये की नकदी बरामद की।

कार चला रहा हिमाचल प्रदेश का व्यक्ति नकदी के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। नकदी को जब्त कर लिया गया है।
कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि मजिस्ट्रेट डॉ. धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में उड़न दस्ता ढालीपुर में वाहनों की चेकिंग कर रहा था। इस दौरान हिमाचल प्रदेश की ओर से एक कार आती दिखाई दी। रोककर तलाशी ली गई तो कार से सात लाख की नकदी बरामद हुई। वाहन स्वामी की पहचान विनोद शुक्ला निवासी पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। इस मौके पर सहायक मजिस्ट्रेट सुनील बिष्ट, सिपाही सूरजभान, होमगार्ड आनंद कुमार, राजू वर्मा शामिल रहे।

Leave a Comment

  • Digital Griot