तेलगाड में बोल्डरों की बौछार, भागीरथी का प्रवाह रुका – भय और दहशत में लोग!

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


उत्तरकाशी।
रविवार शाम हर्षिल घाटी में तेलगाड नदी उफान पर आने से हालात बिगड़ गए। तेज बारिश के बाद नदी में आए भारी मलबे और बोल्डरों ने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया। खतरे को देखते हुए प्रशासन ने हर्षिल बाजार, जीएमवीएन गेस्ट हाउस, पुलिस थाना और नदी किनारे के सभी भवन खाली करा दिए हैं।

स्थानीय लोगों के मुताबिक लगातार आ रहे विशाल बोल्डरों और मलबे से भागीरथी नदी का प्रवाह अवरुद्ध हो गया है, जिससे झील का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ने का अंदेशा है। दोपहर बाद हुई बारिश के बाद नदी का रौद्र रूप गंगोत्री हाईवे तक पहुंच गया। कई बार मलबा और धार भागीरथी की ओर बढ़ी, जिसके चलते आर्मी कैंप को भी अलर्ट कर दिया गया है।

धराली क्षेत्र में जहां खीरगंगा का मलबा बहता रहा, वहीं तेलगाड नदी के उफान ने हर्षिल घाटी के संकट को और गंभीर बना दिया है। फिलहाल प्रशासन और सेना की टीमें हालात पर लगातार निगरानी रख रही हैं।

Leave a Comment

  • Digital Griot