जिला पुलिस को पैरोल जंपर और फरार हिस्ट्रीशीटर ढूंढने से भी नहीं मिल रहे हैं।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

देहरादून जिला पुलिस को पैरोल जंपर और फरार हिस्ट्रीशीटर ढूंढने से भी नहीं मिल रहे हैं। 68 बंदी पैरोल की समयावधि पूरी होने के बाद से जेल नहीं लौटे हैं। 304 हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन में 42 लापता चल रहे हैं।

इन दिनों चुनाव के बीच इनकी तलाश के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। पैरोल जंपर में कई ऐसे भी हैं, जो कोविड काल में छूटे और पुलिस को अब तक नहीं मिले। उत्तराखंड में 19 अप्रैल को मतदान होना है। इस बीच विभिन्न अपराधियों पर कार्रवाई जारी है।

इस बीच, समीक्षा में देहरादून से चौंकानेवाला आंकड़ा सामने आया। चुनाव में व्यवधान की आशंका के चलते एसएसपी अजय सिंह ने थानावार जल्द से जल्द गिरफ्तारी और परेड कराने के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि इसकी दैनिक समीक्षा की जा रही है। देहरादून जिले में सबसे अधिक नौ पैरोल जंपर डालनवाला थाना क्षेत्र के हैं। जबकि, रायपुर और साइबर थाने से आठ, पटेलनगर थाने के सात, ऋषिकेश और विकासनगर के छह-छह पैरोल जंपर हैं। 68 फरार पैरोल जंपर में वन विभाग के साथ आबकारी के भी आरोपी शामिल हैं।

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot