



दून, हल्द्वानी और पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेजों में नए विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती को मंजूरी मिल गई है। एचएनबी मेडिकल विवि के कुलपति की अध्यक्षता में गठित चयन समिति ने डॉक्टरों का चयन किया है।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि तीनों मेडिकल कॉलेजों में 10 विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती को मंजूरी दी गई है। इसमें तीन दून, चार हल्द्वानी और तीन पिथौरागढ़ में तैनात किए जाएंगे। डॉ रावत ने बताया कि सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों को संविदा के आधार पर तैनाती दिए जाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि इन डॉक्टरों की तैनाती से मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई के साथ ही इलाज के लिए आने वाले मरीजों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में शत प्रतिशत फैकल्टी की तैनाती के प्रयास कर रही है और मिशन मोड़ पर डॉक्टरों के साक्षात्कार आयोजित कराए जा रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही सभी मेडिकल कॉलेजों के सभी रिक्त पद भर दिए जाएंगे।