देहरादून पुलिस ने एक आदतन अपराधी की बारात निकाली और ढोल-नगाड़ों के साथ उसे जनपद की सीमा से बाहर छोड़ दिया।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


देहरादून पुलिस ने एक आदतन अपराधी की बारात निकाली और ढोल-नगाड़ों के साथ उसे जनपद की सीमा से बाहर छोड़ दिया। दरअसल जिलाधिकारी देहरादून ने उसे 6 माह के लिए जिला बदर करने का आदेश दिया था।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर डोईवाला पुलिस ने आदतन अपराधी महेन्द्र सिंह बोरा पुत्र स्व. आलम सिंह बोरा, उम्र 34 वर्ष, निवासी सिमलासग्रान्ट, नागल ज्वालापुर दूधली, थाना डोईवाला को गुण्डा अधिनियम की धारा 3(1) के तहत जिला बदर किया।

अभियुक्त पर चोरी और नकबजनी के कई मुकदमे दर्ज हैं। उसकी आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए जिलाधिकारी देहरादून ने उसे 6 माह के लिए जिला बदर करने के आदेश पारित किए। आदेश के अनुपालन में पुलिस ने ढोल-नगाड़ों के साथ मुनादी करते हुए अभियुक्त को हरिद्वार-देहरादून बॉर्डर पर छोड़ दिया।

अभियुक्त को साफ चेतावनी दी गई कि यदि वह 6 माह की अवधि में जनपद की सीमा में प्रवेश करता है तो उसके खिलाफ गुण्डा अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही की जाएगी।

आपराधिक इतिहास
1️⃣ मु0अ0सं0- 374/22 धारा 379/411 भादवि, कोतवाली डोईवाला
2️⃣ मु0अ0सं0- 375/22 धारा 380/411 भादवि, कोतवाली डोईवाला
3️⃣ मु0अ0सं0- 368/23 धारा 379/411 भादवि, कोतवाली डोईवाला

पुलिस ने हरिद्वार पुलिस को भी अभियुक्त के आपराधिक इतिहास और जिला बदर किए जाने की जानकारी दे दी है।

Leave a Comment

  • Digital Griot