देहरादून: भूमाफियाओं के आतंक से परेशान किसान, बैंक प्रबंधन पर लगे आरोप
देहरादून, 11 जुलाई 2024: देहरादून के शीशमबाड़ा में भूमाफियाओं का आतंक जारी है, जिससे किसान परेशान हैं। काश्तकार यूसुफ की जमीन पर खेती कृषि समिति ने जबरन कब्जा करने की कोशिश की है।
यूसुफ ने बताया कि समिति ने दबंगों की मदद से उसके खेत की दीवार तुड़वा दी। इस मामले में यूसुफ के पास खसरे की एनओसी भी है, जिसे समिति ने ही जारी किया था।
किसान का आरोप है कि समिति के प्रशासक ने इस जमीन को बैंक को अलॉट कर दिया था। इस पर यूसुफ ने कोर्ट से स्टे आदेश प्राप्त किया, जो अभी भी वैध है।
बावजूद इसके, बैंक प्रबंधन ने यूसुफ की जमीन की बाउंड्रीवाल तोड़ दी। यूसुफ ने बताया कि यह कार्यवाही कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है और किसान की जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश है।
इस घटना से इलाके के किसानों में रोष है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं। यूसुफ ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि भूमाफियाओं और बैंक प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।