हरिद्वार जनपद के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मोहितपुर गांव में उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब गांव के एक मंदिर में तोड़फोड़ की घटना सामने आई। आरोप है कि एक युवक ने मंदिर परिसर में घुसकर शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक को पकड़ लिया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा युवक के साथ मारपीट किए जाने की भी सूचना है। स्थिति बिगड़ती देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से सुरक्षित निकालकर हिरासत में लिया। पुलिस की तत्परता से मौके पर बड़ा विवाद होने से टल गया।
घटना के बाद से गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है और घटना के पीछे के कारणों की गहन जांच की जा रही है। पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है।
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन पुलिस पूरे मामले पर कड़ी नजर बनाए हुए है।










