चारधाम और आदि कैलाश यात्रा मार्गों पर बेहतर सुविधाओं के प्रयास तेज, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे भी जल्द होगा पूरा: अजय टम्टा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं



केंद्र सरकार चारधाम यात्रा और आदि कैलाश यात्रा को सरल और सुगम बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा ने कहा कि श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान किसी भी असुविधा से बचाने के लिए यात्रा मार्गों पर सड़कों को दुरुस्त किया गया है। उन्होंने स्वयं विभिन्न यात्रा मार्गों का निरीक्षण कर सड़कों की स्थिति का जायजा भी लिया।

अजय टम्टा ने कहा कि सरकार का उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षित, सहज और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करना है। चारधाम यात्रा जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजनों को देखते हुए सड़क नेटवर्क को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

वहीं, अजय टम्टा ने जानकारी दी कि दिल्ली से देहरादून को जोड़ने वाला बहुप्रतीक्षित दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद दिल्ली से देहरादून की दूरी केवल ढ़ाई घंटे में तय की जा सकेगी, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

इसके अलावा देहरादून शहर के विकास के लिए भी कई नई योजनाएं तैयार की जा रही हैं, जिनमें सड़क संपर्क और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने पर खास ध्यान दिया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार उत्तराखंड के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आएंगे।

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot