देहरादून में डेंगू पर सख्त निगरानी, जिला प्रशासन अलर्ट मोड में”

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं



गर्मी के साथ ही उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में डेंगू और मलेरिया का खतरा बढ़ने लगा है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर आ गया है। डेंगू की रोकथाम के लिए घर-घर सर्वे, लार्वा नष्ट करने की कार्रवाई, और जांच की सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि आशा वर्कर्स, फैसिलिटेटर्स, वालंटियर्स और नगर निगम कर्मियों की टीमें घरों में जाकर लार्वा की जांच और नष्ट करने का काम कर रही हैं। इस कार्य में जुटे कर्मियों को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जा रही है।

इसके साथ ही सरकारी अस्पतालों में डेंगू से निपटने के लिए दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था, टेस्ट किट्स, एलिजा मशीनें और ब्लड यूनिट्स बढ़ा दी गई हैं। जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि निजी अस्पतालों और लैब्स में डेंगू जांच की दरें तय कर दी गई हैं और अगर कोई संस्थान तय दर से अधिक वसूलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे अपने घरों और आसपास पानी जमा न होने दें और किसी भी डेंगू के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं।

Leave a Comment

  • Digital Griot