एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि ISIS का प्रमुख हारिस फारूकी असम से गिरफ्तार

ISIS

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि ISIS का प्रमुख हारिस फारूकी असम से गिरफ्तार

आईएसआईएस के भारत प्रमुख को बांग्लादेश से सीमा पार करने के बाद असम से गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक देहरादून का रहने वाला आरोपी हारिस फारूकी उर्फ हरीश अजमल फारुखी भारत में आईएसआईएस का प्रमुख है। वहीं इस संबंध में एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि हारिस फारूकी पिछले 10 से 12 सालों से देहरादून नहीं आया है।

गलत गतिविधियों के चलते हारिस फारूकी का परिवार के किसी भी सदस्य से संपर्क नहीं था…उन्होने बताया कि दून पुलिस को इंटेलिजेंस से मिले इंपुट के बाद पुलिस ने इस मामले में जांच की थी जिसमें यह सामने आया कि हारिस फारूकी अपने किसी भी परिजन के संपर्क में नहीं है और ना ही वह पिछले 12 सालों में देहरादून आया है | Read more…

 

 

 

Nation 9 Today
Author: Nation 9 Today

Leave a Comment

  • Digital Griot