



उत्तराखंड में कांग्रेस की हार पर शूरवीर सिंह सजवान का बड़ा बयान – पार्टी नेताओं को ठहराया जिम्मेदार
देहरादून – उत्तराखंड में लगातार चुनावी हार का सामना कर रही कांग्रेस को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस की पराजय का जिम्मेदार पार्टी के बड़े नेताओं को ठहराया।
सजवान ने स्पष्ट कहा कि लगातार मिल रही हार के पीछे हम खुद ही जिम्मेदार हैं, जो अपने आपको नेता समझते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल अभी भी कायम है, और हमें उनका धन्यवाद करना चाहिए कि वे आज भी भारतीय जनता पार्टी से लोहा लेने के लिए पार्टी के साथ खड़े हैं।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में हाल के चुनावों में कांग्रेस को करारी शिकस्त मिली है, जबकि भाजपा ने कई नए रिकॉर्ड बनाए हैं। पार्टी के अंदर हार की वजहों पर मंथन जारी है, लेकिन सजवान के इस बयान ने कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी और नेतृत्व पर सवाल खड़े कर दिए हैं।