क्रौंच पर्वत पर 12 मई को भव्य शंख पूजन और हवन, कार्तिक स्वामी मंदिर में जुटेंगे देशभर से शिवाचार्य”

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद स्थित प्रसिद्ध क्रौंच पर्वत पर विराजमान भगवान कार्तिक स्वामी मंदिर एक बार फिर भक्ति, श्रद्धा और संस्कृति का अद्भुत संगम बनने जा रहा है।

12 मई को मंदिर परिसर में 108 बालमपुरी शंख पूजन और हवन का भव्य आयोजन किया जाएगा।
यह विशेष धार्मिक अनुष्ठान पर्यटन विकास परिषद उत्तराखंड, जिला प्रशासन और मंदिर समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम की खास बात यह है कि इसमें तमिलनाडु के प्रमुख शिवाचार्य –
माईलम एथेनम, कूनमपट्टी एथेनम, कौमारा मुत्त एथेनम और श्रृंगेरी मुत्तू जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से – भाग लेंगे।

सभी शिवाचार्यगण विशेष पूजा-अर्चना, शंख पूजन और वैदिक हवन अनुष्ठान संपन्न कराएंगे।
धार्मिक दृष्टि से यह मंदिर खास इसलिए भी है क्योंकि यह उत्तर भारत का एकमात्र स्थान है जहाँ भगवान कार्तिकेय बाल रूप में विराजमान हैं।

आयोजन से पूर्व पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने स्वयं मंदिर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और मंदिर परिसर सहित आसपास की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot