हरिद्वार की उपनगरी ज्वालापुर में मदरसा अरबिया दारुल उलूम रशीदिया के मोहतमिम मौलाना मोहम्मद आरिफ पर नाबालिग बच्चे से अश्लील हरकत के गंभीर आरोप सामने आए हैं। पूरे मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें बच्चे के परिजन मौलाना से सवाल-जवाब करते नज़र आते हैं।
सूत्रों के मुताबिक मामला लगभग एक महीने पुराना बताया जा रहा है। आरोप है कि वीडियो सामने आने के बाद इसे दबाने और आपसी समझौते से खत्म करने की कोशिशें हुईं। यही नहीं, सोशल मीडिया पर पैसे के लेनदेन से जुड़े दावे भी वायरल हो रहे हैं, जिससे मामला और विवादित बन गया है।
वायरल वीडियो में मौलाना अपनी हरकत को “प्यार करना” बताकर बचने की कोशिश करते दिखाई देते हैं। वहीं दूसरी ओर, बच्चे की मां का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह आरोपों को झूठा और आधारहीन बताती हुई दिखाई देती हैं।
गौरतलब है कि अभी तक पुलिस के पास न कोई शिकायत पहुँची है और न ही मुकदमा दर्ज हुआ है। लेकिन सोशल मीडिया पर बढ़ते सवालों और विरोध के चलते मदरसा प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन पर जवाबदेही का दबाव लगातार बढ़ रहा है।










