वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ली।
बैठक में विशेष रूप से NDPS एक्ट के तहत वाणिज्यिक मात्रा से संबंधित लंबित एवं पार्ट पेंडिंग अभियोगों की गहन समीक्षा की गई।
एसएसपी ने आर्थिक विवेचना की स्थिति की जानकारी लेते हुए यह स्पष्ट किया कि लंबित विवेचनाओं के लिए जिम्मेदार अधिकारियों से कारण पूछे जाएंगे। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि नामजद अभियुक्तों की अवैध संपत्ति का त्वरित चिन्हीकरण करते हुए इन मामलों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षकों (नगर/ग्रामीण) को भी नियमित रूप से इन विवेचनाओं की मॉनिटरिंग कर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान CM हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों की भी समीक्षा की गई। लम्बित शिकायतों को लेकर एसएसपी ने नाराज़गी जताते हुए स्पष्ट चेतावनी दी कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई तय है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि CM हेल्पलाइन व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करें।
देहरादून पुलिस द्वारा की गई यह समीक्षा बैठक कानून व्यवस्था मजबूत करने तथा संवेदनशील मामलों में तेजी लाने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।










