माउंट चौखंबा-III ट्रेक पर SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी,एडवांस बेस कैंप से आगे पैदल सर्चिंग शुरू

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं



चमोली जनपद के माउंट चौखंबा-III पर ट्रैकिंग के दौरान 2 विदेशी ट्रेकर्स के लापता होने पर SDRF द्वारा व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। प्रारंभिक चरण में 05 अक्तूबर 2024 को हेलीकॉप्टर की सहायता से हवाई सर्चिंग की गई, लेकिन दुर्गम इलाके की चुनौतियों के कारण SDRF के 04 जवानों की टीम को एडवांस बेस कैंप पर हेलीकॉप्टर से उतारा गया। आज SDRF टीम ने ट्रेक के सबसे कठिन और जोखिम भरे हिस्सों में पैदल सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

एसडीआरएफ के सेनानायक श्री अर्पण यदुवंशी ने बताया कि आज सुबह सेटेलाइट फोन के माध्यम से सूचना मिली कि ए.एस.आई. वीरेंद्र काला के नेतृत्व में SDRF की टीम ने एडवांस बेस कैंप से आगे चौखंबा-III की दिशा में पैदल मार्ग पर एप्रोच बना ली है और सर्चिंग कार्य आरंभ हो गया है। इससे पहले SDRF टीम ने 4,900 मी0 की ऊंचाई पर स्थित एडवांस बेस कैंप (एबीसी) में रात में कैंप कर एप्रोच रूट हेतु रणनीति बनाई ।

पुलिस महानिरीक्षक, एसडीआरएफ श्रीमती रिधिम अग्रवाल ने कहा, “एसडीआरएफ की टीम अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भी संपूर्ण समर्पण और तत्परता के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है। ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी और दुर्गम रास्तों की चुनौतियों के बावजूद, हमारी टीम ने सर्च ऑपरेशन को शुरू कर दिया है। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता लापता ट्रेकर्स को सुरक्षित निकालना है, और इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि टीम को सभी आवश्यक उपकरणों और संसाधनों से सुसज्जित किया गया है ताकि जल्द से जल्द ट्रेकर्स को सुरक्षित निकाला जा सके।

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot

बीमार होने पर अगर कोई पीआरडी जवान अस्पताल में भर्ती रहता है तो अब छह महीने तक उसका मानदेय नहीं रोका जाएगा। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए हैं।