रुद्रपुर: हल्दी नहर से SDRF ने बरामद किया 22 वर्षीय महिला का शव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं



उधमसिंहनगर के रुद्रपुर में 17 मील चौकी के पास हल्दी नहर से SDRF टीम ने 22 वर्षीय महिला का शव बरामद किया। पुलिस के अनुसार, 12 अगस्त 2025 को महिला द्वारा नहर में छलांग लगाने की सूचना पर SDRF टीम तुरंत घटनास्थल पहुँची और गोताखोर दल ने तेज बहाव व गहराई के बीच सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

लगातार प्रयासों के बाद 13 अगस्त को शव बरामद कर जिला पुलिस को सौंपा गया। मृतका की पहचान रोशनी पत्नी सुदेश, निवासी द्विकली, थाना बनडा, जिला शाहजहांपुर के रूप में हुई है।

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot