



बागेश्वर, 17 मार्च 2025: जनपद बागेश्वर के बड़ेथ क्षेत्र में आज सुबह एक मकान में अचानक आग लग गई, जिससे आस-पास के मकानों को भी खतरा उत्पन्न हो गया। घटना की सूचना मिलते ही जिला नियंत्रण कक्ष ने SDRF टीम को मौके पर रवाना किया।
उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में SDRF कपकोट पोस्ट से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई और जिला पुलिस एवं फायर सर्विस के साथ मिलकर आग बुझाने का अभियान शुरू किया। स्थानीय लोगों की तत्परता से पहले ही मकान में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।
SDRF टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, जिससे आस-पास के अन्य मकानों को क्षति नहीं पहुंची। किसी प्रकार की जनहानि या पशु हानि नहीं हुई, जिससे स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली। प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।