चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र का सतपाल महाराज ने किया औचक निरीक्षण, यात्रियों से ली व्यवस्थाओं की सीधी प्रतिक्रिया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं



उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने आज ऋषिकुल मैदान स्थित चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र का औचक दौरा किया। उन्होंने यात्रियों की सुविधाओं का स्थल पर जाकर निरीक्षण किया और अधिकारियों को व्यवस्थाएं और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

मंत्री महाराज ने केंद्र पर उपस्थित देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं से सीधे संवाद किया और यात्रा संबंधी अनुभवों के बारे में जानकारी ली। यात्रियों ने पंजीकरण प्रक्रिया और उपलब्ध सुविधाओं की सराहना करते हुए सरकार के प्रयासों की प्रशंसा की।

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने पंजीकरण काउंटर, पेयजल, शौचालय, चिकित्सा सहायता, सुरक्षा व्यवस्था और बैठने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोई भी यात्री असुविधा न महसूस करे और सभी श्रद्धालु चारधाम यात्रा से सुखद अनुभव लेकर लौटें।

मीडिया से बातचीत में सतपाल महाराज ने बताया कि हाल ही में पहलगांव हमले के कारण कुछ समय के लिए यात्रियों की संख्या में कमी आई थी, लेकिन अब स्थिति सामान्य हो रही है और श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। उन्होंने बताया कि अब तक चारधाम यात्रा हेतु 31 लाख से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं।

धामवार पंजीकरण आँकड़े इस प्रकार हैं:

केदारनाथ: 10,40,901

बद्रीनाथ: 9,46,619

गंगोत्री: 5,59,272

यमुनोत्री: 5,08,041

हेमकुंड साहिब: 61,822


दर्शन करने वालों की संख्या भी प्रभावशाली रही है। अब तक 11,55,386 श्रद्धालु चारधामों में दर्शन कर चुके हैं।

महाराज ने यह भी बताया कि कैलाश मानसरोवर यात्रा जल्द प्रारंभ होने जा रही है, जिसमें 250 यात्री लिपुलेख मार्ग से रवाना होंगे। इस बार विशेष व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालु भारत से ही कैलाश के दर्शन कर सकें।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, और तहसीलदार सचिन समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot