“माणा रेस्क्यू ऑपरेशन: सेना की त्वरित कार्यवाही से बची 46 लोगों की जान, 8 की दुखद मृत्यु”

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

“माणा रेस्क्यू ऑपरेशन: सेना की त्वरित कार्यवाही से बची 46 लोगों की जान, 8 की दुखद मृत्यु”

चमोली जिले के माणा में हुए एवलांच के बाद सेना और आईटीबीपी के जवानों ने तेजी से राहत एवं बचाव कार्य करते हुए 46 लोगों की जान बचा ली। इस आपदा में 54 लोग फंसे थे, जिनमें से 8 की दुखद मृत्यु हो गई। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं, जिसकी जिम्मेदारी एडीएम चमोली को सौंपी गई है।

लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव के अनुसार, सेना को सुबह 7:15 बजे एवलांच की सूचना मिली, जिसके बाद महज 45 मिनट के भीतर सुबह 8:00 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। सेना और आईटीबीपी के जवानों ने दुर्घटनास्थल से करीब 2 किलोमीटर दूर स्थित कैंप से विशेष उपकरणों के साथ अभियान चलाया।

खराब मौसम, भारी बर्फबारी और बारिश के बावजूद जवानों ने हिम्मत नहीं हारी और तेजी से बचाव कार्य जारी रखा। अगले दिन मौसम में सुधार होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन और तेज कर दिया गया, जिससे 46 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता मिली।

इस त्रासदी में जान गंवाने वाले 8 लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सेना और प्रशासन ने उनके परिवारों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। वहीं, सरकार ने इस घटना की विस्तृत जांच करवाने और भविष्य में ऐसी आपदाओं से बचाव के लिए रणनीति तैयार करने की बात कही है।

Nation 9 Today
Author: Nation 9 Today

Leave a Comment

  • Digital Griot