



रुद्रप्रयाग: पंचकेदारों के कपाट खुलने की तिथियां घोषित, 2 मई को तुंगनाथ और 21 मई को खुलेंगे मदमहेश्वर धाम के कपाट
रुद्रप्रयाग। देवभूमि उत्तराखंड में स्थित भगवान शिव के पवित्र धामों के कपाट खुलने की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। विश्व के सबसे ऊँचाई पर स्थित शिव मंदिर तुंगनाथ धाम के कपाट 2 मई को मिथुन लग्न में पूर्वाह्न 10:15 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। यह घोषणा बाबा तुंगनाथ के शीतकालीन प्रवास स्थल मक्कूमठ स्थित मर्कण्डेश्वर मंदिर में की गई, जहाँ आचार्य पुजारी विजय भारत मैठाणी ने पंचांग गणना के अनुसार तिथि तय की।
वहीं, पंचकेदारों में द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर धाम के कपाट 21 मई को खोले जाएंगे। बैसाखी पर्व के अवसर पर ऊखीमठ स्थित ॐकारेश्वर मंदिर में पुजारी शिव लिंग द्वारा इसकी घोषणा की गई।
18 मई को भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह मूर्तियां सभा मंडप में विराजमान होंगी, जबकि 19 मई को भव्य डोली यात्रा ॐकारेश्वर मंदिर से मदमहेश्वर धाम के लिए रवाना होगी। यात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए डोली 21 मई को धाम पहुंचेगी और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कपाट खोल दिए जाएंगे।
यह आयोजन श्रद्धालुजनों और भक्तों के लिए आस्था से परिपूर्ण पर्व की तरह होता है, जिसकी प्रतीक्षा पूरे वर्ष की जाती है।