



रुद्रप्रयाग बस हादसे के दूसरे दिन भी बस का कोई पता नहीं लग पाया है। अलकनंदा के तेज बहाव में sdrf की टीम द्वारा लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। Sdrf के डीप डाइविंग टीम के मातवर सिंह और पूरी टीम हादसे वाली जगहों के आस पास बस को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं आपको बता दें कि गुरुवार को बस हादसे में तीन की मौत हो गई वहीं 8 लोग घायल हो गए साथ ही अब 7 लोग लापता चल रहे हैं।
बद्रीनाथ हाईवे के घोलतीर में हुए टेम्पो ट्रेवलर हादसे में अलकनंदा नदी से 02 शव बरामद किए हैं वहीं अब लापता यात्रियों की संख्या हुई 7 रह गई है।
08 घायलों का चल रहा ईलाज, वाहन में सवार थे चालक सहित 20लोग,
बीते दिन हाईवे के घोलतीर में हुआ था हादसा, अलकनंदा नदी में समाई थी मिनी बस, पहले दिन 03 लोगों के शव मिले थे।।